The Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) has issued a new statement on January 10, 2019, that the consumers have complete freedom to choose their desired 100 SD (Standard Definition) channels within the base pack. The price can go up to maximum of Rs 130, which is excluding taxes.
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) द्वारा टीवी पर आने वाले चैनल को लेकर तैयार किए गए नियम 1 फरवरी 2019 से लागू हो जाएंगे। अब इसके तहत डीटीएच और केबल ऑपरेटर नए प्लान लांच करेंगे। इसमें ग्राहक को सीधा फायदा होगा। टीवी देखने वाले नए नियम के तहत पहले की तुलना में बड़े पैक लेने के जगह कम अवधि वाला भी रिचार्ज करा सकेंगे। इससे टीवी के चैनल पैक लेने वाले ग्राहकों की ही बचत होगी।
#DTH #TRAINewRules #ChannelPacks